Jabalpur News: 7 आरोपी गिरफ्तार, 21 अवैध चाकू जब्त, अवैध हथियार कारोबार पर कसा शिकंजा, मुख्य सौदागरों की तलाश जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार हनुमानताल थाना क्षेत्र में मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना पर 18 वर्षीय मोह. मजीद शॉ को पकड़ा गया, जिसके पास से 7 चाकू बरामद किए गए। इसी तरह अधारताल थाना पुलिस ने रावण पार्क के पास से राहुल उर्फ टिर्री रैकवार को 8 चाकू, ओमती थाना पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट के पास से मोह. राशिद को 1 चाकू, तिलवारा थाना पुलिस ने बरगी हिल्स रोड से मनीष पटेल को बका नुमा चाकू, ग्वारीघाट थाना पुलिस ने साकेत धाम के पास से अजय यादव को बटनदार चायना चाकू, कैंट थाना पुलिस ने आर.सी. ग्राउंड के पास से दिव्यम स्वामी को 1 चाकू तथा लार्डगंज थाना पुलिस ने कछपुरा मालगोदाम रोड से सुमित केट को 1 चाकू के साथ गिरफ्तार किया।

सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अब जब्त किए गए चाकुओं के स्रोत की जानकारी जुटा रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े मुख्य सौदागरों तक पहुंचने के लिए गहन जांच की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post