Jabalpur News: ट्रेन में युवक ने ब्लेड से खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती होने के बाद फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग, बोला– कुमार शानू के फैंस नाराज हो गए हैं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिंगर कुमार शानू के गानों का जुनून एक युवक पर इस कदर हावी हो गया कि उसने ट्रेन में खुद पर जानलेवा हमला कर लिया। दानापुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे 38 वर्षीय युवक ने ब्लेड से अपने हाथ, गला और सीने पर वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उसने फर्स्ट फ्लोर से छलांग भी लगा दी।

भेड़ाघाट के पास ट्रेन में हुई घटना

घायल युवक की पहचान प्रमोद मांझी, निवासी छपरा (बिहार) के रूप में हुई है। वह शनिवार को नागपुर से अपने साले रवि के साथ बिहार जा रहा था। ट्रेन जब भेड़ाघाट के पास पहुंची तो प्रमोद बाथरूम में गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला।

साले रवि ने जाकर देखा तो प्रमोद खून से लथपथ पड़ा था। उसने ब्लेड से खुद के हाथ, गले और सीने पर वार कर लिए थे।

जबलपुर स्टेशन पर उतारकर कराया गया इलाज

घटना की सूचना पर जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी की मदद से प्रमोद को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी सिंह राजपूत टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचीं।

पूछताछ में बोला– कुमार शानू के फैंस नाराज

पुलिस पूछताछ के दौरान प्रमोद ने बताया कि वह मशहूर गायक कुमार शानू का बहुत बड़ा फैन है और हमेशा उन्हीं के गाने सुनता रहता है। उसने कहा कि कुमार शानू के कुछ फैंस नाराज हो गए हैं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया।

अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग

इलाज के दौरान प्रमोद ने बाथरूम जाने की बात कही। पुलिस और साले रवि उसे लेकर बाथरूम तक पहुंचे। वहां उसने अंदर से दरवाजा बंद किया और फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी।

हालांकि वह नीचे टीन शेड पर गिरा, जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने तुरंत उसे दोबारा आईसीयू में भर्ती कराया।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पहले से चल रहा था इलाज

साले रवि ने बताया कि प्रमोद नागपुर में प्राइवेट नौकरी करता है और काम के दौरान लगातार गाने सुनता रहता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत और मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बातचीत के दौरान वह अचानक कुमार शानू के गाने गाने लगता था।

हालत खतरे से बाहर, परिजनों को दी सूचना

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी सिंह राजपूत ने बताया कि प्रमोद की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजनों को सूचना देकर बिहार से जबलपुर बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post