Jabalpur News: सनातन चौक फिर बना खूनी चौराहा, ट्रांजिट मिक्सर की टक्कर से एक्सिस सवार महिला की मौत, दूसरी जिंदगी और मौत से जूझ रही

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनातन चौक पर रविवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे का गवाह बना। दोपहर करीब 12 बजे यहां एक तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर (क्रमांक MP20 HB 8558) की चपेट में आने से एक्सिस सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आमने-सामने की टक्कर में हुआ भीषण हादसा


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब जीरो डिग्री की ओर से आ रहा ट्रांजिट मिक्सर और जीरो डिग्री की ओर जा रही एक्सिस सनातन चौक के पास आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सिस सवार एक महिला ट्रांजिट मिक्चर के नीचे आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मृतका की पहचान, दस्तावेजों से हो रही पुष्टि


हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुषमा सतनामी, निवासी कांचघर झंडा चौक, जबलपुर के रूप में हुई  है। पुलिस के अनुसार, यह नाम पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक में दर्ज है, हालांकि अन्य दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त की औपचारिक पुष्टि की जा रही है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हादसे के बाद चालक फरार, वाहन जब्त


दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रांजिट मिक्चर का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। विजय नगर थाना पुलिस ने मिक्चर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


घटना की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने का प्रयास कर रही है।

भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही पर फिर उठे सवाल


इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर शहर में भारी निर्माण वाहनों की लापरवाह और अनियंत्रित आवाजाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सनातन चौक और आसपास के इलाकों में ट्रांजिट मिक्चर और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही दिनभर बनी रहती है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण और सख्ती के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी


पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हादसे के कारणों की पूरी पड़ताल की जा रही है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post