दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बैतूल। बैतूल जिले के बरेठा घाट में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्राले ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक तीन कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों कारें एक-दूसरे पर चढ़ गईं, जबकि बाइक उनके नीचे दब गई। इस दर्दनाक हादसे में एएसआई की पत्नी सुनीता भलावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार दोपहर 3 बजे हुआ हादसा, आधे घंटे तक जाम
यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर हुआ। दुर्घटना के बाद मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
कंटेनर को साइड देने रुकी थीं गाड़ियां, पीछे से आया ट्राला
पुलिस के अनुसार, बरेठा घाट पर एक कंटेनर ढलान से नीचे उतर रहा था, जिसे साइड देने के लिए घाट चढ़ रहे वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोक ली थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्राले ने नियंत्रण खो दिया और तीन कारों व एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार ASI घायल, पत्नी की मौत
हादसे का शिकार हुई बाइक पर विदिशा जिला विशेष शाखा (DSB) में पदस्थ एएसआई चिमनलाल भलावी अपनी पत्नी सुनीता भलावी के साथ सवार थे। ट्राले की टक्कर से बाइक कारों के नीचे दब गई, जिससे सुनीता भलावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्राला चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
घायल निजी अस्पतालों में भर्ती, सरकारी अस्पतालों में नहीं पहुंचे
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि कारों में सवार घायल लोगों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। अधिकांश घायल अपने साधनों से निजी अस्पतालों में इलाज के लिए चले गए। जिला अस्पताल, पाढर हॉस्पिटल और शाहपुर सीएचसी में किसी घायल के पहुंचने की सूचना नहीं है।
Tags
madhya pradesh
