MP News: घर में फांसी पर लटके मिले पति-पत्नी और डेढ़ साल की मासूम

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक एक में गुरुवार सुबह एक ही घर के भीतर पति, पत्नी और उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

दरवाजा तोड़ने पर सामने आया भयावह मंजर

मृतकों की पहचान मनीष केवट (30), उनकी पत्नी दसौदा केवट और डेढ़ साल की बेटी आरोही के रूप में हुई है। बताया गया कि मनीष मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
सुबह जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं हुई तो मनीष की साली और दसौदा की बहन मौके पर पहुंची। कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख परिजन सन्न रह गए—तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे।

सुसाइड नोट नहीं मिला, दीवार पर लिखी बातों की जांच

घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी रविंद्र बागरी ने बताया कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

एसपी ने किया निरीक्षण

दमोह एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पड़ोसियों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। घर की दीवार पर कुछ लिखा हुआ मिला है, जिसकी भी जांच की जा रही है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा।

इलाके में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मासूम बच्ची की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post