होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार, मायूस होकर लौटे क्रिकेट प्रेमी

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए खास लेकिन निराशाजनक रहा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर जीत दर्ज की। यह होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम की पहली हार है। हार के बाद स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त क्रिकेट प्रेमी मायूस नजर आए, जबकि मैच से पहले पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था।

मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 108 गेंदों पर 124 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह मेहनत टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के पोस्टर हाथों में लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे और जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे।

सुबह 10 बजे से ही होलकर स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ जुटने लगी थी। परिवार, दोस्त और दूर-दराज के शहरों से आए क्रिकेट फैंस मैच देखने पहुंचे। स्टेडियम के बाहर भारतीय टीम की जर्सी, तिरंगे और खिलाड़ियों के नाम-नंबर वाली टी-शर्ट की जमकर बिक्री हुई। नागपुर से बाइक चलाकर पहुंचे सचिन ठाकुर हों या चंडीगढ़ से आए धोनी के फैन रामबाबू, हर किसी में टीम इंडिया को देखने का जुनून साफ नजर आया।

मैच से पहले सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। आयुक्त क्षितिज सिंघल ने स्टेडियम परिसर, प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग और आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। टीम के आगमन के दौरान एक एंबुलेंस को तुरंत रास्ता दिलाकर पुलिस ने संवेदनशीलता भी दिखाई।

हालांकि मैच शुरू होने से पहले उत्साह चरम पर था, लेकिन भारत की हार के साथ ही फैंस के चेहरे उतर गए। जीत की उम्मीद लेकर आए दर्शक निराश मन से स्टेडियम से लौटते नजर आए। इसके बावजूद क्रिकेट प्रेमियों का जोश और जुनून यह दिखाता रहा कि हार-जीत से परे भारतीय क्रिकेट के प्रति उनका प्यार कायम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post