अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से हराया

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। बुलावायो (जिम्बाब्वे) में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली बांग्लादेशी टीम के सामने भारत ने 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। बारिश के कारण DLS मेथड से लक्ष्य संशोधित होकर 29 ओवर में 165 रन कर दिया गया, लेकिन बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर ही सिमट गई।

भारत की ओर से अभिज्ञान कुंडू ने 80 रन और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 72 रनों की दमदार पारी खेली। वैभव ने इस पारी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। गेंदबाजी में विहान मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और बांग्लादेश की रनचेज की कमर तोड़ दी।

मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में एक बेहतरीन कैच पकड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए आपस में हाथ मिलाए। इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने साफ कर दिया है कि वह इस वर्ल्ड कप में खिताब की मजबूत दावेदार है—जोश, जज्बा और जीत का जुनून, यही है युवा भारत की पहचान।

Post a Comment

Previous Post Next Post