Jabalpur News: जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट से तनाव, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा फुहारा और कमानिया गेट इलाके में शुक्रवार देर रात बड़कुल होटल में जैन समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और मारपीट की घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। मामले में पुलिस ने राजकुमार जैन की शिकायत पर अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एफआईआर के मुताबिक विवाद की शुरुआत बड़कुल स्वीट्स में मामूली कहासुनी से हुई थी। आरोप है कि होटल मैनेजर रोहित राजपूत ने गाली-गलौज करते हुए समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर बेसबॉल बैट और अन्य हथियारों से हमला कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग देर रात सड़क पर उतर आए और आरोपियों को सौंपने की मांग को लेकर होटल का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी।

स्थिति बेकाबू होने पर रात करीब 12 बजे प्रशासन ने शहर के 8 से 10 थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया। भीड़ द्वारा होटल में घुसने की कोशिश और पुलिस से झड़प के बाद लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर अनिल गौर समेत कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

लाठीचार्ज में जैन समाज के 7 से अधिक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शनिवार शाम समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी ने पूरे घटनाक्रम और लाठीचार्ज की जांच के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post