दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खजरी खिरिया बायपास पर शनिवार सुबह एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में ट्रक का केबिन, टायर और उसमें लदी आटे की बोरियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और ट्रक से तेज लपटें उठने लगीं। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:50 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से खजरी खिरिया बायपास के पास ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर ट्रक क्रमांक MP 20 HB 3908 धू-धू कर जल रहा था। लगभग एक घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग बुझाई जा सकी।
ट्रक चालक मोहम्मद यूनुस खान, निवासी हनुमानताल, जबलपुर, ने पुलिस को बताया कि वह कटनी से रायपुर आटे की बोरियां लेकर जा रहा था। खजरी खिरिया बायपास पर उसने कुछ देर के लिए ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया और खाना खाने घर चला गया था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि ट्रक में आग लग गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे कचरे के ढेर में लगाई गई आग फैलते हुए ट्रक तक पहुंच गई। ट्रक में रखी आटे की बोरियों के कारण आग तेजी से भड़क उठी। आग से काफी देर तक धुआं और लपटें उठती रहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
jabalpur
