दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गौर में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 28 वर्षीय युवक अजय पटेल की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। मृतक अजय पटेल, निवासी हिनौतिया, रोज़ की तरह अपने काम से घर लौट रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय पटेल रात के समय गौर पुलिस चौकी के समीप सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन क्रमांक एमपी 21 एमसी 1563 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अजय को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय सड़क पर दूर जा गिरे और उनके हाथ, पैर तथा सिर पर गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर रुकने के बजाय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का नंबर नोट कर लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन इलाज के दौरान अजय पटेल ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी शोक का माहौल है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्घटना एवं हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार वाहन चालक की तलाश के लिए पुलिस द्वारा वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur


.jpeg)