दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद में मामूली विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर जय स्तंभ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज के लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि जब तक कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के पांच थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। मौके पर एसडीओपी श्वेता शुक्ला, महेश्वर थाना प्रभारी जगदीश गोयल, मेनगांव थाना प्रभारी पंकज तिवारी, मंडलेश्वर टीआई दीपक यादव, खरगोन डीआरपी लाइन प्रभारी कैलाश चौहान सहित करीब 50 पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
पूरा मामला इंदौर से खरगोन जा रही मां शारदा ट्रैवल्स की बस से जुड़ा है। बस खलघाट स्थित महावीर होटल पर नाश्ते के लिए रुकी थी, जहां होटल में एक हिंदू युवक का पैर गलती से एक मुस्लिम महिला को लग गया। इस बात पर मुस्लिम समाज के तीन युवकों ने हिंदू युवक के साथ मारपीट कर दी। अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
बस आगे बढ़ी तो अरिहंत नगर के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रुकवा लिया। दोनों पक्षों में बहस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कसरावद थाने ले जाया गया। थाने में बातचीत के बाद थाना प्रभारी ने ड्राइवर को बस आगे ले जाने की अनुमति दे दी।
बस को छोड़े जाने के फैसले से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने से निकलकर जय स्तंभ चौराहे पर एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बेवजह अभद्रता और लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
फिलहाल थाने के अंदर सीनियर पुलिस अधिकारी हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
Tags
madhya pradesh
