दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के सामने बनी अवैध पार्किंग और रैंप को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जोन-14 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 35 में की गई, जहां स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण पाया गया था।
नगर निगम के सब इंजीनियर अभिषेक तिवारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 35 स्थित विजय तोमर की बिल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक संचालित है। स्वीकृत भवन नक्शे के अनुसार, इमारत को सड़क से 14 मीटर की दूरी पर होना चाहिए था, लेकिन मौके पर बना रैंप 6 मीटर से अधिक लंबा पाया गया, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि बैंक के सामने बना रैंप नाले के ऊपर अवैध रूप से तैयार किया गया था। इसके बाद नगर निगम के अमले ने जेसीबी मशीन की मदद से रैंप को तोड़ते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया।
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण पाए जाने पर संबंधित भवन स्वामी से कंपाउंडिंग शुल्क भी वसूला जाएगा। इस कार्रवाई से विजयनगर क्षेत्र में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है और नगर निगम की सख्ती का साफ संदेश गया है।
Tags
jabalpur
