तांत्रिक क्रिया के लिए 6 साल के मासूम का अपहरण: 22 दिन बाद पुलिस ने सकुशल बचाया, चार आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खरगोन। अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के खौफनाक खेल का पर्दाफाश करते हुए खरगोन पुलिस ने 22 दिन से लापता 6 वर्षीय मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि बच्चे का अपहरण धनवर्षा की तांत्रिक क्रिया के लिए किया गया था। आरोपियों ने उसे कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखकर एक कमरे में छिपाए रखा। जब बच्चा परिजनों को सौंपा गया, तो आंखों से छलके आंसू—यह पल हर किसी को भावुक कर गया।

10 दिसंबर को हुआ था अपहरण

खरगोन जिले के खंगवाड़ा गांव से 10 दिसंबर 2025 को बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामला गंभीर होने पर एसपी रवींद्र वर्मा ने स्वयं जांच की कमान संभाली। सुराग न मिलने पर बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

अपहरण से पहले की गई थी रेकी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले बच्चे की रेकी की। 23 दिसंबर को उसे घर के बाहर खेलते समय क्रिकेट बैट-बॉल का लालच देकर बाइक से अगवा किया गया। बाद में उसे खंडवा जिले के पुनासा में किराए के कमरे में छिपाकर रखा गया।

100 से ज्यादा CCTV खंगाले, 8 थानों की टीम लगी

बच्चे की तलाश में 8 थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मी, साइबर सेल, एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीम और डॉग स्क्वॉड को लगाया गया। 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए। जंगलों और नर्मदा बैकवॉटर क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला।

भेष बदलकर निगरानी, मौके पर दबोचा आरोपी

जांच में सामने आया कि शुभम उर्फ लव यादव तंत्र-मंत्र गतिविधियों में लिप्त था और पुनासा में रह रहे एक कथित बाबा के संपर्क में था। पुलिस ने भेष बदलकर निगरानी की।
रात में सुरेंद्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित बच्चे को कमरे में लाता दिखा। पुलिस की भनक लगते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने मौके पर ही बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर लिया।

नींबू की माला और डायरी से गुमराह करने की कोशिश


अपहरण के बाद बच्चे के घर के बाहर उसकी तस्वीर पर नींबू की माला चढ़ाई गई। एक डायरी भी मिली, जिसमें लिखे नामों का घटना से कोई संबंध नहीं था। पुलिस के अनुसार यह सब जांच को भटकाने की साजिश थी।

तंत्र क्रिया के लिए नाबालिग की जरूरत बताई

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी खुद को तंत्र विद्या में सिद्ध मानता था। उसने धनवर्षा और जमीन में गड़ा सोना निकालने के नाम पर तंत्र क्रिया के लिए नाबालिग बच्चे की जरूरत बताई। इसी साजिश के तहत अपहरण किया गया।

चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने कथित बाबा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post