Jabalpur News: पुलिस विभाग में फेरबदल, खमरिया थाना प्रभारी लाइन अटैच; राजकुमार खटीक को सौंपी गई जिम्मेदारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत खमरिया थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो (चौकसे) को लाइन अटैच कर दिया गया है। खमरिया थाने का प्रभार अब बेलबाग थाना प्रभारी टीआई राजकुमार खटीक को सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से खमरिया टीआई को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया। इधर, प्रशासनिक बदलाव के तहत बेलबाग थाना प्रभारी की जिम्मेदारी अब जितेंद्र पाटकर को सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post