Jabalpur News: शहपुरा हुई अंधी हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी की डिलीवरी के बाद घर लौट रहे युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा पुलिस ने अंधी हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गढ़ा क्षेत्र में विवाद के बाद युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को शहपुरा अंतर्गत झाड़ियों में फेंक दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 दिसंबर 2025 को जबलपुर–भोपाल रोड एनएच-45 पर ग्राम पौड़ी, सीता सरोवर वेयरहाउस के सामने सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिलने की सूचना थाना शहपुरा को मिली। थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान अजय बरया पिता कुवरमन बरया (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम सुनहरा, थाना बम्हनी बंजर, जिला मंडला के रूप में हुई।

जांच में सामने आया कि अजय बरया 16 दिसंबर 2025 को अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर लाया था। 17 दिसंबर को उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। 19 दिसंबर की शाम अजय अपनी पत्नी, नवजात बेटे, मां और सास को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर अपने गांव लौटने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।

मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 553/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणसूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार संदिग्ध पाई गई। फुटेज में दिखा कि त्रिपुरी चौक स्थित शराब दुकान के पास अजय बरया का कुछ युवकों से विवाद हुआ, जिसके बाद उसे जबरन एक घर के अंदर ले जाया गया। देर रात करीब 2:30 बजे चार युवक किसी वस्तु को कपड़े में लपेटकर कार में रखते हुए एनएच-45 की ओर जाते नजर आए।

पूछताछ में नमन तंतुवाय और अंकित कोरी ने बताया कि अत्यधिक नशे की हालत में अजय उनके घर के पास घुसने का प्रयास कर रहा था। विवाद बढ़ने पर साहिल कोरी और अंकित उर्फ अंतु कोरी भी वहां आ गए। चारों ने मिलकर अजय के साथ मारपीट की और रात करीब 1 बजे बेसबाल व अन्य हथियारों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को कपड़े में लपेटकर शहपुरा टोल नाका से पहले झाड़ियों में फेंक दिया गया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में नमन तंतुवाय (25 वर्ष) निवासी गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा, अंकित कोरी (25 वर्ष), निवासी गढ़ा पुरवा, थाना गढ़ा, साहिल कोरी (25 वर्ष) निवासी गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा, अंकित उर्फ अंतु कोरी (18 वर्ष) निवासी हटा जिला दमोह शामिल है।

इस अंधी हत्या के सफल खुलासे में थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, संतोष ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, दिनेश सिंह तथा आरक्षक विकास कुमार, प्रमोद पटेल, रोहित सिंह, अमित पटेल, रंजीत और राहुल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post