Jabalpur News: अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, पनागर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले के पनागर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। यह कार्रवाई अखिल भारतीय बाघ गणना के दौरान नियमित गश्त के समय की गई।

वन अधिकारी सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तरपुर बीट के आरक्षित वन क्षेत्र आरएफ-70 में गश्त के दौरान वन अमले ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से रेत ले जाते हुए पकड़ा। वाहन चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद वन अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पनागर वन परिक्षेत्र के डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन और रेत परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह पूरी कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक मध्य वन वृत्त जबलपुर कमल अरोरा, वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल जबलपुर ऋषि मिश्रा तथा उपवनमंडलाधिकारी सिहोरा एम.एल. वरकड़े के निर्देशन में की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post