दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस साबित कर दी। जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करते हुए अय्यर ने 82 रनों की अहम पारी खेली। लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और घरेलू क्रिकेट में उनका यह प्रदर्शन चयन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। कोहरे के कारण यह मुकाबला 33-33 ओवर का रहा, जिसमें मुंबई ने 299 रन बनाए और हिमाचल को 7 रन से हराया।
अन्य मुकाबलों में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाए और राजस्थान को 150 रन से हराया। मयंक ने 100 रन की पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल 91 रन बनाकर शतक से चूक गए। गेंदबाजी में एम. प्रसिद्ध ने 5 विकेट झटके।
राजकोट में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बंगाल के खिलाफ अपने पहले ही स्पेल में 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही।
बेंगलुरु में गुजरात ने ओडिशा को 233 रन के बड़े अंतर से हराया। गुजरात ने 333 रन बनाए, जबकि ओडिशा की टीम महज 100 रन पर सिमट गई। सीजी गाजा ने 6 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। वहीं केरल ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया, जहां विष्णु विनोद ने नाबाद 162 रन की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब और गोवा के मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल 11 रन और प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि पंजाब ने लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया। दिल्ली ने रेलवे को 6 विकेट से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान मजबूत किया।
प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मणिपुर की टीम 169 रन पर ऑलआउट हुई, जिसमें शाबिर खान ने हैट्रिक सहित 7 विकेट झटके। जवाब में बिहार ने आयुष लोहरुका के 75 रन की मदद से लक्ष्य 31.2 ओवर में हासिल कर लिया।
अन्य मुकाबलों में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाए और राजस्थान को 150 रन से हराया। मयंक ने 100 रन की पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल 91 रन बनाकर शतक से चूक गए। गेंदबाजी में एम. प्रसिद्ध ने 5 विकेट झटके।
राजकोट में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बंगाल के खिलाफ अपने पहले ही स्पेल में 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही।
बेंगलुरु में गुजरात ने ओडिशा को 233 रन के बड़े अंतर से हराया। गुजरात ने 333 रन बनाए, जबकि ओडिशा की टीम महज 100 रन पर सिमट गई। सीजी गाजा ने 6 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। वहीं केरल ने पुडुचेरी को 8 विकेट से हराया, जहां विष्णु विनोद ने नाबाद 162 रन की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब और गोवा के मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल 11 रन और प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि पंजाब ने लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया। दिल्ली ने रेलवे को 6 विकेट से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान मजबूत किया।
प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार ने मणिपुर को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मणिपुर की टीम 169 रन पर ऑलआउट हुई, जिसमें शाबिर खान ने हैट्रिक सहित 7 विकेट झटके। जवाब में बिहार ने आयुष लोहरुका के 75 रन की मदद से लक्ष्य 31.2 ओवर में हासिल कर लिया।
Tags
national
