दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का 43 सेकेंड का AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ कांग्रेस ने कैप्शन लिखा— “मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा है।” इस वीडियो में पीएम मोदी और ट्रम्प को फोन पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जिसमें मोदी ट्रम्प से कहते नजर आते हैं कि वह जैसा कहेंगे, वैसा ही करेंगे।
वीडियो की स्क्रिप्ट के मुताबिक शुरुआत में पीएम मोदी ट्रम्प को कॉल करते हुए कहते हैं, “हैलो ट्रम्प जी, कैसे हो आप?” जवाब में ट्रम्प कहते हैं कि वह मोदी से नाराज हैं। इस पर मोदी पूछते हैं कि वह क्यों नाराज हैं और कहते हैं कि उन्होंने वही किया जो ट्रम्प ने कहा—सीजफायर कराया और रूस से तेल खरीद कम की। इसके बाद ट्रम्प कहते हैं कि उन्हें खुश करना मोदी के लिए कितना जरूरी है और अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह टैरिफ बढ़ा देंगे। जवाब में मोदी कहते हैं, “नहीं मालिक, जैसा-जैसा बोलेंगे मैं वैसा-वैसा करूंगा। जनता पर बोझ लाद दूंगा, बस आप मुझसे खुश हो जाएं।” वीडियो में ट्रम्प की बात सुनकर मोदी घबराकर कुर्सी से उठते हुए भी दिखाए गए हैं।
कांग्रेस का यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के रूस से तेल आयात कम करने को लेकर बयान दिया था। 5 जनवरी को पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा था कि भारत ने यह फैसला उन्हें खुश करने के लिए लिया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे इंसान हैं और जानते थे कि ट्रम्प खुश नहीं थे, इसलिए उन्हें खुश करना जरूरी था। ट्रम्प ने यह भी कहा था कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार करता है और जरूरत पड़ी तो टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं। इससे पहले भी ट्रम्प कई बार भारत के रूस से तेल आयात पर नाराजगी जता चुके हैं।
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने अमेरिका की व्यापार नीति और वेनेजुएला में हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि जो वेनेजुएला में हुआ, क्या वैसा भारत में भी हो सकता है और क्या डोनाल्ड ट्रम्प हमारे प्रधानमंत्री का अपहरण करेंगे। चव्हाण ने कहा कि 50 फीसदी टैरिफ के साथ व्यापार संभव नहीं है और यह भारत-अमेरिका व्यापार, खासकर भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात को रोकने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीधे प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते, इसलिए टैरिफ को व्यापार रोकने के औजार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका बोझ भारत को उठाना पड़ेगा।
चव्हाण के इस बयान पर पूर्व जम्मू-कश्मीर डीजीपी एस.पी. वैद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला और भारत की तुलना करना और इस तरह की बातें कहना देश के लिए अपमानजनक है।
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्रम्प के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। खड़गे ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी ट्रम्प के सामने क्यों झुक रहे हैं और यह देश के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के लिए खड़ा होना चाहिए, क्योंकि देश ने उन्हें सिर हिलाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं चुना। खड़गे ने वेनेजुएला की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि डराने और विस्तारवादी नीतियां ज्यादा समय तक नहीं चलतीं और इतिहास गवाह है कि ऐसी सोच अंततः खत्म हो जाती है।
Tags
national
