Jabalpur News: धान खरीदी में अनियमितता पाये जाने पर दो संस्थायें ब्लैक लिस्टेड

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धान उपार्जन में अनियमितता बरतने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दो उपार्जन संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया है, जबकि तीन संस्थाओं के कर्मचारियों को भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा की गई।

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि धान उपार्जन में अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए राजस्व, खाद्य, कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया था। संयुक्त दल की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला उपार्जन समिति ने शहपुरा तहसील के पारस वेयरहाउस सहजपुर स्थित संस्कार ग्राम संगठन बिल्हा द्वारा संचालित खरीदी केंद्र और सिहोरा तहसील के सम्मेद सागर वेयरहाउस स्थित अपराजिता संकुल स्तरीय संगठन फनवानी द्वारा संचालित खरीदी केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर दोनों संस्थाओं को दो वर्षों के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

संस्कार ग्राम संगठन बिल्हा को नॉन एफएक्यू धान का उपार्जन किए जाने के कारण ब्लैक लिस्ट किया गया है, वहीं अपराजिता संकुल स्तरीय संगठन फनवानी के खरीदी केंद्र में खरीदी गई धान की कुछ बोरियों में किसान कोड और किसान का नाम अंकित नहीं पाया गया, साथ ही कम तौल की भी पुष्टि हुई। इसके चलते दोनों संस्थाएं खरीफ विपणन वर्ष 2026-27 एवं 2027-28 तथा रबी विपणन वर्ष 2026-27 एवं 2027-28 में धान उपार्जन का कार्य नहीं कर सकेंगी। इसके अलावा, जिला उपार्जन समिति ने दोनों संस्थाओं को देय कमीशन में से 10 प्रतिशत की कटौती करने का भी निर्णय लिया है।

इसके साथ ही अपराजिता संकुल स्तरीय संगठन फनवानी के खरीदी केंद्र में सर्वेयर द्वारा की गई अनियमितताओं को देखते हुए सर्वे एजेंसी आर बी एसोसिएट्स को मिलने वाली कमीशन राशि में से 2 प्रतिशत की कटौती का फैसला भी लिया गया है।

वहीं, जिन तीन संस्थाओं में गंभीर प्रकृति की अनियमितता नहीं पाई गई, उनके कर्मचारियों को चेतावनी जारी की गई है। इनमें सिहोरा तहसील के द्वारकाधीश वेयरहाउस स्थित खरीदी केंद्र का संचालन कर रही जीवन ज्योति ग्राम संगठन मझगंवा, पनागर तहसील के श्री राज वेयरहाउस हथना स्थित खरीदी केंद्र का संचालन कर रही जनशक्ति संकुल संगठन कुशनेर तथा सिहोरा तहसील के विदित एग्रो पार्क स्थित खरीदी केंद्र का संचालन कर रही पंचशील ग्राम संगठन अमगवां शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post