दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक शातिर बदमाश को पिस्टल और एक जिंदा कारतूस सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
हनुमानताल थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक सफेद फुल टी-शर्ट और काली जींस पहने कब्रिस्तान गेट नंबर-1 के अंदर पिस्टल लेकर खड़ा है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
मौके पर मुखबिर के बताए हुलिये का युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलशन चौधरी उम्र 23 वर्ष, निवासी करिया स्कूल के पीछे, हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की कमर के पीछे एक पिस्टल खोंसे मिली, जिसकी मैगजीन चेक करने पर एक कारतूस लोड पाया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस जप्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि उसने यह अवैध हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में जुआ, मारपीट, अवैध वसूली तथा आबकारी एक्ट सहित कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विनीत श्रीवास, अजय डबराल, सादिक अली तथा आरक्षक ब्रजेश की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई।
Tags
jabalpur
