दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां कुछ बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान आकाश उर्फ पप्पू (26) के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था। घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र के खिन्नी मोहल्ले की है, जहां सुबह-सुबह हुए एक मामूली विवाद ने युवक की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार, आकाश सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने घर से निकला था। इसी दौरान खिन्नी मोहल्ले में उसका कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन से चार युवक आकाश को बेरहमी से पीटते हुए घसीटकर क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास ले गए।
बस स्टैंड के पास आरोपियों ने आकाश के सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन और गोहलपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय निवासी नीरज चौधरी ने बताया कि उन्होंने तीन से चार युवकों को आकाश के साथ मारपीट करते हुए देखा था। वहीं, मृतक की मां का कहना है कि वह आरोपियों को नाम से नहीं जानती, लेकिन सामने लाए जाने पर पहचान कर सकती है। बेटे की हत्या के बाद मां सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि आकाश की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि आकाश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था और इसके बावजूद उसकी सरेआम हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Tags
jabalpur

