फरार कबाड़ी समीम को पकड़ने क्राइम ब्रांच सक्रिय



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
रजा मेटल के नाम से कबाड़खाना चलने वाले समीम कबाड़ी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच अपनी टीमों के साथ दूसरे राज्य एवं आसपास के जिलों में दबिश देने के कार्य में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार 25 तारीख को हुए विस्फोट के बाद समीम कबाड़ी ने राज्य छोड़ दिया था। इसके बाद डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा उसके ऊपर ₹15000 का इनाम भी घोषित किया गया है।सूत्रों के अनुसार SIT एवं क्राइम ब्रांच ने अपनी अपनी टीम दूसरे राज्यों में रवाना कर दी है।

SPG , NDRF एवं NIA की जांच आयुध निर्माणी तक पहुंची--


वही इस मामले को लेकर SPG , NDRF एवं NIA की जांच आयुध निर्माणी तक पहुंच गई है। रजिस्टर्ड कबाडियों  द्वारा समीम को स्क्रैप कैसे पहुंचाया जाता था एवं जब स्क्रैप कबाडियों द्वारा बाहर लाया जाता था,तो इसकी जांच की जाती थी या नहीं इसकी भी पूरी पड़ताल की जा रही है। वही इस मामले में NIA एवं SPG द्वारा कबाड़ खाने से बमों के धोखे के अवशेष लेकर उसमें उपयोग होने वाले बारूद की भी जांच कर रही है।

सी सी टीवी की फुटेज में घटना के कुछ देर पहले घूमता हुआ दिख रहा है समीम--

टीम द्वारा जांच में यह भी पता चला है कबाड़ खाने में काफी अच्छे किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। सीसीटीवी की मदद से शमीम अपने आलीशान ऑफिस में बैठकर कबड़खाने में काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखता था। घटना वाले दिन पुलिस द्वारा जप्त डीबीआर में समीम सुबह कबाड़ खाने में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।


डीएनए जाँच  से पता चलेगी मरने वालों की संख्या--

वही विस्फोट के दौरान कितने लोगों की मृत्यु हुई है, इसका पता मानव घटना के बाद वहां मिले मानव शरीर के अवशेषों के डीएनए के टेस्ट के बाद पता चलेगा। जिसकी रिपोर्ट संभवत 5 तारीख तक आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post