Jabalpur News: धार्मिक स्थलों पर लगाये गए 791 ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकरों को निकलवाया गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और आम जनता को परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किए थे। 

इसके तहत, जबलपुर जोन के 6 जिलों में 791 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर और साउंड बाक्स निकाले गए हैं। पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में जिलों में धार्मिक स्थलों के समितियों के सदस्यों से चर्चा की गई और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए गए। 

इस प्रक्रिया के दौरान, 378 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर और साउंड बाक्स धार्मिक स्थलों पर और 413 यंत्र अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निकाले गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post