अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर हो रही लगातार कार्यवाही से ग्रामीण इलाकों में शराब माफियाओं में हडकम्प



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर 2 मई
। एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा ईनेावा कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 1150 देशी शराब जप्त की गयी एंव थाना गोसलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी पाटन श्री नवलसिंह आर्य ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इनोवा क्रमांक एपी 20 टी 5561 जिसके पीछे वाले कांच में इंग्लिश में पंडित लिखा है कार का चालक भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर केमोरी से पाटन की तरफ आ रहा है सूचना पर रमपुरा तिराहेे के पास दबिश दी गई जहां सामने से आ रही इनोवा कार का चालक पुलिस का वाहन देखकर ग्राम रमपुरा की तरफ तेज गति से भागा, पीछा करने पर इनोवा कार का चालक ग्राम रमपुरा में कार को रोड पर चालक वाले साईड का गेट खोलकर रात होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 केा चैक किया जिसमें चाबी नहीं थी जिसकी डिग्गी को खोलकर चैक करने पर खाकी रंग के 23 कार्टून में कुल 1 हजार 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये की रखी मिली, उक्त शराब इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 कीमती 10 लाख रूपये सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की सरगर्मी से तलाश पतासाजी जारी है।

गोसलपुर में  60 लीटर कच्ची पकड़ी गई 

थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि दिनंाक 2-5-24 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धमकी में समुन्दर कुचबंधिया अपने घर की रसोई के सामने आंगन में अवैध रूप से कच्ची शराब लिये बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश् दी गई जहां मुख्बिर कें बताये हुलिये का युवक 4 गुम्मे रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर अपने घर के पीछे तरफ भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम समुन्दर कुचबंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धमकी बताया, 4 गुम्मों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post