दैनिक संध्या बन्धु। कल रात छिंदवाड़ा में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी घटना सामने आई, जिसके कारण कई क्षेत्रों की बिजली चली गई हो गई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार इसी दौरान पीजी कॉलेज में लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए ईवीएम मशीन रखवाई गई है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीन की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लाइट गोल होने के कारण कैमरे बंद हो गए थे। इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस एवं भाजपा के एजेंटों ने प्रशासन को सूचित किया, प्रशासन द्वारा तुरंत आनन-फानन में लाइट और सीसीटीवी कैमरे चालू करवा गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पहुंच। इसके बाद उन्होंने इस बात पर आपत्ति भी दर्ज कराई।
Tags
madhya pradesh