दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। यातायात एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त करने कि मांग को लेकर थाना प्रभारी रांझी को कांग्रेस नेता शिव यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। उपनगर क्षेत्र रांझी में यातायात एवं कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है,व्हीकल मोड,सीओडी तिराहा,दर्शन सिंह तिराहा,मस्ताना चौक,बड़ा पत्थर आदि क्षेत्र में यातायात की गंभीर समस्या है तथा ई-रिक्शा इस व्यवस्था को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सोमवार को लगने वाला बाजार एवं उसके कारण होने वाली अव्यवस्था से किसी भी दिन कोई बड़ी गंभीर घटना घटित हो सकती है। जगह-जगह लगने वाला अव्यवस्थित सब्जी बाजार भी यातायात में बड़ा बाधक है कानून व्यवस्था की यह स्थिति हैं।अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है, तथा आम जनता थाने आने में डरती हैं। नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम की जा रही हैं, तथा नशे का कारोबार करने वालों से पुलिस के कुछ जवान खुलेआम अवैध वसूली करते देखे जाते हैं। जिसके कारण पुलिस के प्रति जनता का विश्वास कम हो रहा है।
रांझी एवं आसपास की सड़के ओपन बार में तब्दील हो चुकी है:-शिव यादव
कांग्रेस नेता शिव यादव ने कहा रांझी एवं आसपास की सड़के ओपन बार में तब्दील हो चुकी है,तथा शाम होते ही अपराधी तत्व तथा शराब पीने के आदी लोग खुलेआम सड़कों,चौराहे– तिराहे,पार्कों में शराब पीते देखे जा सकते हैं। जिसके कारण अप्रिय स्थिति का सामना नागरिकों को करना पड़ता हैं। कुछ स्थान पर ऑटो में अवैध गैस रिफिलिंग किए जाने की भी खबर है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। यातायात दुरुस्त करने हेतु प्रत्येक चौराहों पर बैरिकेडिंग करके लेफ्ट टर्न बनाए जाएं तथा ई– रिक्शा को व्यवस्थित खड़ा किए जाने हेतु स्थान आरक्षित किया जाए। सब्जी बाजार सहित सोमवार को लगने वाले बाजार को नगर पालिक निगम जबलपुर एवं जिला प्रशासन से संवाद करके व्यवस्थित किया जावे तथा स्थान का निर्धारण किया जाए। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जावे तथा अवैध वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के दौरान मुख्यरूप से राजेंद्र मिश्रा ,प्रशांत बागडे,सोनू दुबे,महेश मिश्रा, मनोज वर्मा , नारायण गुप्ता,अतुल डोंगरे, राजेश ठाकुर,राजा राने कमलेश चौधरी, राहुल चौधरी ,राजेश चौबे ,सोहनलाल कटारे, बिंदेश्वरी प्रसाद सेन,रीना विश्वकर्मा,राम दुबे,मोहन रजक,अजय पटेल ,रविंद्र महोबिया, घनश्याम महोबिया,विशाल चौहान,आशुतोष ठाकुर,लालू राजभर,अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।