कांग्रेस को लग एक और झटका, पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती का चुनाव लड़ने से इनकार

दैनिक सांध्य बन्धु लोकसभा चुनाव 2024
। कांग्रेस की एक और प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। दरअसल ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। सुचारिता मोहंती बताया की पार्टी उन्हें चुनवा प्रचार हेतु उन्हें फंड उपलब्ध नही कर पा रही है एवं उनके पास स्वयं के खर्चे से चुनाव लड़ने की आर्थिक क्षमता नहीं है इस लिए उन्होंने टिकेट वापस करते हुआ चुनवा न लड़ने का फासला किया है पहले भी इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। कांग्रेस 3 सीट पर लोकसभा चुनवा 2024 में मातदान से पूर्व ही बहार हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post