दैनिक सांध्य बन्धु । पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं महाराज जो पर्ची देखकर लोगों को परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं जिनका नाम इस समय पूरी दुनिया में गूंज रहा है। सोशल मीडिया में भी धीरेंद्र शास्त्री के फॉलोअर्स लाखों में है। लेकिन अब बुंदेलखंड के हटा गांव के धर्मेंद्र शास्त्री जो सरकार धाम के पीठाधीश्वर है लगता है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। पता चला है की जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री लोगों की पर्ची लिखकर कर लोगों की परेशानी हल करते थे और भूत भविष्य बताते है। वही धर्मेंद्र शास्त्री केवल लोगों के चेहरा देखकर ही उनके भूत भविष्य एवं उनकी परेशानियों का हल भी बताते हैं जिसके कारण धीरे-धीरे हटा में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।