Jabalpur:खानापूर्ति के लिए 50 शराब दुकानों पर आबकारी विभाग की करवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर नई शराब दुकानों के ठेके होने के बाद आज दिनांक तक केवल  50 दुकानों पर ही एमआरपी से अधिक शराब बेचने को लेकर कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग को यह भी नही पता की वो कौन सी 50 दुकाने है जिन पर उन्होंने करवाई की है , आज जब आबकारी विभाग में उपस्थित उपयुक्त रविंद्र मानिकपुरी से पत्रकारों ने पूछा कि नई शराब नीति के तहत एमआरपी से अधिक शराब बेचने पर कितनी दुकानों पर अब तक कार्यवाही हुई है। उन्होंने यह तो जानकारी दे दी कि अभी तक 50 दुकानों पर कार्यवाही हुई है। दुकान कहां स्थित है और  किस ग्रुप की है वे यह नहीं बता पाए। वही उनसे जब पूछा गया की क्या कार्यवाही की है नोटिस दिए हैं या सील करी गई है इस पर उपायुक्त के पास कोई जवाब नहीं था उनके पास केवल एक जवाब था की कार्यवाही की गई है।                  

सूचना देने पर होती है कार्रवाई

शहर के आबकारी विभाग की स्थिति यह है कि उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शराब दुकानों को कैसे चेक किया जाता है यह ही नहीं पता है। क्योंकि जब उनसे बताया गया कि शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक पैसे वसूल कर शराब बेची जा रही है तो उनका कहना था जब कोई शिकायत आएगी तब कार्यवाही की जाएगी। इससे पता चलता है, आबकारी विभाग से  शराब माफिया की पूरी तरह सांठ-गांठ है और शराब माफिया मनमाने रेट पर शराब बेच रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post