Jabalpur:सक्शन मशीन की चपेट में आने से क्लीनर के बाद ड्राइवर की भी मौत
byEditor In Chief-
0
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 10-12 दिन पहले प्लेटफार्म क्रमांक 1 सिविल लाइन थाना अंतर्गत सक्शन मशीन के ब्रेक फेल होने के बाद अधिकारियों द्वारा ट्रैक्टर बुलाकर मशीन को टोचन किया जा रहा था। इस समय रस्सी टूट जाने के कारण मशीन एवं ट्रैक्टर की चपेट में आने से क्लीनर आकाश की मृत्यु हो गई थी तो वही ड्राइवर जय गंभीर रूप से घायल था। आज जय जिसको मेडिकल से प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया था उसकी भी मृत्यु हो गई। सवाल उठ रहा है कि वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा इतनी हैवी सक्शन मिशन को ट्रैक्टर से टोचन करके क्यों ले जाया जा रहा था।