Jabalpur:ग्वारीघाट पुलिस की कार्यवाही 3 टैक्टर ट्रालियों में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही चोरी की रेत टैक्टर ट्रालियों सहित जप्त

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना प्रभारी ग्वारीघाट सक्तूराम मरावी ने बताया कि आज दिनांक 11-5-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ललपुर घाट नर्मदा नदी से अवैध रेत निकालकर नीले रंग के 2 ट्रेक्टर ट्राली में भरकर बेचने की फिराक में ललपुर घाट से लोड कर ले जायी जा रही हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ललपुर घाट के पास उपर 2 ट्रेक्टर ट्राली जिसमें रेत भरी हुई थी के चालक टैक्टर चलाकर लाते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा करते हुये एक टैक्टर को ललपुर घाट के उपर मंदिर के बाजू वाली गली में दूध डेयरी के वाड़े के पास तथा दूसरे टैक्टर को शासकीय स्कूल के पास रोकने पर दोनों टैक्टरो को खडे कर दोनो टैक्टर चालक भाग गये, दोनो नीले रंग के स्वराज कम्पनी के बिना नम्बर के ट्रेक्टर ट्राली जिनमे रेत भरी हुयी थी के इंजन एवं चेचिस नम्बर को एमपी ट्रांसपोर्ट की बेबसाईडट पर सर्च करने पर एक ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 ए बी 6025 एवं मालिक का नाम अंशुल यादव निवासी ललपुर ग्वारीघाट तथा दूसरे टैक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 ए बी 4464 एवं मालिक का नाम रघुनाथ यादव निवासी ग्वारीघाट ललपुर वार्ड हुनमान अखाड़ा ग्वारीघाट ज्ञात हुआ। दोनो टैक्टर ढाली चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये दोनों टैक्टर के मालिक / चालको के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 379,414,34 भादवि तथा एवं म.प्र. खनिज अधिनियम की धारा 18(2) के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post