दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर में दिनाँक 11-5-2024 को अंकित चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजदूरी करता है दिनॉक 10-5-24 को रात 9-30 बजे अपनी बहन को शादी में ग्वारीघाट छोडकर वापस आ रहा था घर के पास विज्जू उर्फ विजय चौधरी एवं हित्तू चौधरी मिले एवं उससे शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो विजय चौधरी ने चाकू से हमला कर दोनों पैरो की जांघ में चोट पहुंचा दी, हित्तू ने हाथ मुक्को से मारपीट की, दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 327, 506, 34 भादवि का अपरध पजबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर में दिनाँक 11-5-2024 को अंकित चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजदूरी करता है दिनॉक 10-5-24 को रात 9-30 बजे अपनी बहन को शादी में ग्वारीघाट छोडकर वापस आ रहा था घर के पास विज्जू उर्फ विजय चौधरी एवं हित्तू चौधरी मिले एवं उससे शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो विजय चौधरी ने चाकू से हमला कर दोनों पैरो की जांघ में चोट पहुंचा दी, हित्तू ने हाथ मुक्को से मारपीट की, दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 327, 506, 34 भादवि का अपरध पजबद्ध कर विवेचना में लिया गया।