भारत में भी MDH और एवरेस्ट मसालों पर लगा सकता है बैन,सैंपल की जांच शुरू


दैनिक सांध्य बन्धु
। भारतीय मसाला बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि वे MDH और एवरेस्ट ब्रांड के चार मसाला-मिक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री पर हांगकांग और सिंगापुर द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं। इन मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक 'एथिलीन ऑक्साइड' पाया गया है, जिसके कारण हांगकांग के फूड सेफ्टी रेगुलेटर ने उन्हें खरीदने और व्यापारियों को न बेचने के लिए आदेश दिया है। सिंगापुर फूड एजेंसी ने भी इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने का आदेश जारी किया है। भारतीय मसाला बोर्ड की निदेशक ए बी रेमा श्री ने बताया, "हम इस मामले को देख रहे हैं, हालांकि, हमें अभी तक इन कंपनियों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ है।"

यही नहीं, हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने भी 5 अप्रैल को दो भारतीय ब्रांडों के कई प्रकार के मसाला-मिश्रण उत्पादों के नमूनों में 'एथिलीन ऑक्साइड' पाया है। इस परीक्षण के नतीजों के बाद, सीएफएस ने उपभोक्ताओं को इन उत्पादों का उपयोग न करने और व्यापारियों को इन्हें न बेचने का सलाह दिया है। जनता और व्यापारी को इन उत्पादों से दूर रहने का आदेश दिया गया है। CFS ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपराधी अनुमेय सीमा से अधिक कीटनाशक अवशेषों वाले खाद्य पदार्थ बेचता है, तो उसे 50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना और 6 महीने की कैद हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post