Jabalpur:दोहरे हत्याकांड के आरोपी मुकुल पर इनाम घोषित

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। 15 मार्च को रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा एवं उनके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क की हत्या का आरोपी मुकुल अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। सनसनीखेज हत्याकांड को सुनकर पूरा शहर स्तब्ध रह गया था। जहां मुकुल द्वारा हेमर से  राजकुमार विश्वकर्मा की हत्या की वहीं उनके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क की हत्या कर आरोपी द्वारा फ्रिज में रख दिया गया था। पुलिस को छानबीन में पता चला कि राजकुमार की नाबालिक लड़की भी इस समय से मुकुल के साथ फरार है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा अब मुकुल के पोस्टर छपवाए जा रहे हैं एवं आरोपी मुकुल पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है।          

कई राज्यों की खाक छान रही है पुलिस

पुलिस द्वारा महाराष्ट्र,मद्रास,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश ,बिहार तक में मुकुल को पकड़ने के लिए खाक छान जा रही है। लेकिन पुलिस को लगातार चकमा देते हुए बच निकल जाता है मुकुल। आरोपी द्वारा अब एटीएम एवं खाते से पैसे निकलना बंद कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार राजकुमार विश्वकर्मा का एटीएम कार्ड मुकुल इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन जैसे ही मुकुल को शक हुआ कि वह एटीएम एवं खाते से पैसे निकालने पर पकड़ा जाएगा तो उसने पैसे निकलना बंद कर दिए। मुकुल के पास पैसे खत्म होने पर वह कैसे खर्च चल रहा है, इसको लेकर पुलिस द्वारा मुकुल के खास रिश्तेदारों के खातों पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post