Railway update:मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

दैनिक सांध्य बन्धु जबालपुर
। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है। गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 17 मई 2024 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को भोर में सतना 03:05 बजे, कटनी 04:30 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, नरसिंहपुर 07:18 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:05 बजे और तीसरे दिन 19:00 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार 20 मई 2024 को यशवंतपुर स्टेशन से 07:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को 18:05 बजे इटारसी, 19:08 बजे पिपरिया, 20:08 बजे नरसिंहपुर, 21:40 बजे जबलपुर, 23:20 बजे कटनी पहुंचकर मध्य रात्रि 00:35 सतना और तीसरे दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के हाल्ट एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


Community-verified icon

Post a Comment

Previous Post Next Post