दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में रेलवे यात्रियों की सुविधाए बढ़ाने के साथ ही रेलवे भूमि को जन उपयोग में लाने के लिए शहर में रेलवे की भूमि में आवश्यक सुधार करने जैसे विषय पर आज जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधकारियो की एक बैठक में संयुक्त प्रयास से कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता श्री जेपी सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एस.डी.एम. श्री आर.एस. मरावी ने मीटिंग में जबलपुर के विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की। इस दौरान रेल अधिकारियो ने बताया कि मंडल द्वारा रेल मंत्रालय को आधारताल में स्टेशन एवं रेलवे यार्ड विकसित करना है जिसके तहत आधारताल में 12 प्लेटफार्मो के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिये रेलवे को भूमि की आवश्यकता है। इसी तरह बैठक में मॉल गोदाम चौक के विकास एवं अतिक्रमण से मुक्ति, छोटी लाईन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण के सर्वे तथा रेलवे के दूसरे पुल के चौड़ीकरण में आ रही कठनाईयों के निराकरण आदि विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक में पावर पॉइंट से रेलवे के प्रस्तावित कार्यो की जानकारी डी.आर.एम. श्री शील द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी बिन्दुयो पर गंभीरता से चर्चा करते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने की बात कही।
Tags
jabalpur