दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज तहसील कार्यालय रांझी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन भी किया। साथ ही तहसील स्तरीय समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने पर 6 कर्मचारियों के आधा दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया।
तहसीलदार को कार्यालयीन व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
उन्होंने दायरा रजिस्टर और प्रकरणों का रखरखाव ठीक से नहीं करने के लिये प्रवाचक राजेन्द्र श्रीवास्तव को एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार राजीव मिश्रा को तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रतिदिन सुबह नियत समय पर कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय कार्यों की नियमितता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस दौरान निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने दायरा रजिस्टर और प्रकरणों का रखरखाव ठीक से नहीं करने के लिये प्रवाचक राजेन्द्र श्रीवास्तव को एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार राजीव मिश्रा को तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने और प्रतिदिन सुबह नियत समय पर कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय कार्यों की नियमितता सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस दौरान निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
Tags
jabalpur