RR vs PBKS: आज होगा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स मुकाबला

दैनिक सांध्य बन्धु
। आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स के बीच होना है। राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि पिछले तीन मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसम के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टीम को हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा है और ये टीमें प्लेऑफ में भिड़ सकती हैं। दूसरी तरफ प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम अपने आखिरी दो मैच जीतकर सीजन का अंत करना चाहेगी। शिखर धवन के चोटिल होने से पंजाब किंग्स के अभियान को झटका लगा था। पंजाब की टीम ने सैम करन के नेतृत्व में कई मुकाबले गंवाए हैं। पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post