दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में आज दिनांक 19 मई 2024 की रात को एक युवक राहुल बर्मन ने अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। राहुल बर्मन, उम्र 25 वर्ष, निवासी बड़ा पत्थर, नई बस्ती, सुभाषनगर, रांझी ने पुलिस को बताया कि 18 मई 2024 की रात लगभग 11 बजे वह अपने घर के पास बड़ापत्थर, नई बस्ती, सुभाषनगर कुलिया में बैठा था। उसी समय अंशुल ठाकुर के पिताजी गुड्डा ठाकुर भी वहां आ गए और वे दोनों आपस में बात कर रहे थे।
राहुल ने बताया कि थोड़ी देर बाद अंशुल ठाकुर अपने साथी विशाल ठाकुर के साथ वहां आया और उसे गाली-गलौज करने लगा। अंशुल ने राहुल से पूछा कि उसने उसकी चुगली उसके पिता से क्यों की। इसके बाद अंशुल ने किसी चीज से राहुल के सिर पर वार किया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। इसी दौरान, अंशुल के दोस्त विशाल ठाकुर ने राहुल की पीठ पर हाथ मुक्कों से हमला किया, जिससे उसे और भी चोटें आईं।
मारपीट के बाद अंशुल और विशाल ने राहुल जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। भागते समय उन्होंने राहुल के घर के दरवाजे पर पत्थर और ईंटें फेंकी, जिससे दरवाजा टूट गया और उसे नुकसान हुआ। राहुल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 294 , 324 , 427, 506 , और 34 अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।