जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलना चाहिए: जयराम रमेश का भाजपा पर आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वहां सबकुछ ठीक है, लेकिन यह दावा हकीकत से बहुत दूर है। जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलना चाहिए

जयराम रमेश ने कहा, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिया जाना चाहिए। देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया गया और न ही किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। यह पहली बार हुआ है। भाजपा ऐसे दिखावा कर रही है कि साल 2019 के बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर की हर समस्या का समाधान ढूंढ लिया है।

भाजपा के दावे हकीकत से बहुत दूर

उन्होंने बताया कि राज्य में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पुंछ और राजौरी में हाल के आतंकी हमलों में कई लोग मारे गए हैं। बीते डेढ़ साल में 40-45 लोगों की मौत हुई है, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं। रमेश ने कहा, "भाजपा दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन वह हकीकत से बहुत दूर है।"

ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग (आईटी) का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडी का उपयोग कर हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की कोशिश की। पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि अडाणी और अंबानी ने कांग्रेस कार्यालय में काला धन भेजा, तो वो इसकी जांच क्यों नहीं कराते?"

Post a Comment

Previous Post Next Post