स्कूटी में शराब ले जाते 4 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस ने 2 स्कूटी में अवैध रूप शराब ले जा रहे, 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा नशे का कारोबार एवं अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी परिपालन में आज ग्वारीघाट पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी भटौली विसर्जन कुंड के पास स्कूटीयों में अवैध रूप से शराब ढोई जा रही है। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो स्कूटी सवारों को पकड़ा तो चारो युवकों से प्लास्टिक के बोरे 614 पाव देसी शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा चारों से जब नाम पता पूछा गया तो एक स्कूटी चालक में अपना नाम कार्तिक चौधरी 20 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया नई बस्ती का बताया तथा दूसरे ने अपना नाम रोशन जुगेल बताया। इसी तरह दूसरी स्कूटी में शनि गोटिया 24 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीमा अस्पताल घमापुर तथा दूसरे ने अपना नाम रवि पिल्ले 28 वर्ष निवासी पेंटी नाक बताया। चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर 34/2 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post