दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर निवासी एक महिला आज जनसुनवाई में पहुंची थी इस महिला का नाम मंजू तिवारी है । इस महिला ने अपने पति एवं सास-ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई दिनों से थानों के चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद आज उसने परेशान होकर खुद को जलाकर मारने की कोशिश की परन्तु समय रहते वहां उपस्थित लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस अधीक्षक के सामने ले गए। पुलिस अधीक्षक ने उसकी बात को गंभीरता से सुनते हुए उसको भरोसा दिलाया है कि उसके ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur