Breaking News: पुलिस ने थाने बुलाए कई प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य और संचालक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेश के तहत, शहर के कई प्राइवेट स्कूलों के संचालक और प्रिंसिपलों को पुलिस द्वारा बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर द्वारा स्कूलों को दिए गए आदेश में यह निर्देश था कि स्कूलों की फीस बढ़ोतरी में केवल 10% की ही बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन स्कूल संचालकों के द्वारा इस आदेश की अनदेखी की जा रही थी। इसके चलते, करीब 13 स्कूल संचालक और प्रिंसिपलों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें थाने में बुलाया गया है।

इन स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल पर किया मामला दर्ज

– क्राइस्ट चर्च वॉइस स्कूल

– ज्ञान गंगा स्कूल

– स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल

– लिटिल वार्ड स्कूल

– चेतन्य स्कूल

– सेंट अलोसियस स्कूल सल्लीवारा

– सेट अलोसियायस घमापुर

– सेट अलोसियस सदर

– क्राइस्टचार्च घामपुर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post