दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतरगत हड्डी गोदाम में एक मस्जिद की जमीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्ज़ा किया गया था, जिसके चलते कोर्ट के आदेश पर तीन परिवारों को हटाने की कार्यवाही की जानी थी। इसके दौरान जब पुलिस ने कब्जे को मुक्त करने की कोशिश की, तो लोगों ने विरोध किया और अपने आपको मकान के अंदर बंद करके आत्मा हत्या कर लेने की धमकी देने लगे । पुलिस ने ताला तोड़कर लोगों को निकाला, लेकिन बाहर आने पर भी हंगामा जारी रहा। महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाया कि उन्हें कोर्ट के आदेश के अनुसार बाहर जाना होगा। पुलिस की समझाइश के बाद मकान खाली करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
Tags
jabalpur