Jabalpur:F.I.R से खबरे


           2 सटोरियों को सट्टा लिखते गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन करते हुआ क्राइम ब्रांच एवं थाना बरेला की टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते गिरफ्तार आरोपियों से  25 हजार 635 रूपये जप्त किये गये है। थाना प्रभारी बरेला प्रमोद साहू ने बताया कि दिनॉक 13-5-24 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड बरेला  ठनठन पाल मंदिर के पास दो लडके सट्टा लिख रहे है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई । आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में एक  ने अपने नाम रामकृष्ण दुबे, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कालगौडी थाना बरेला  एवं दुसरे ने अमन बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी नगर पंचायत के पीछे बरेला बताया दोनों से सट्टा पट्टी ,नगद 25 हजार 635 रूपये एवं 2 मोबाईल तथा कैल्कुलेटर जप्त किया गया है । दोनों ने घमापुर चौक निवासी अंकित सोनकर के कहने पर सट्टा लिखने का काम किया था। आरोपियों विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।

 जुए क फड पर छापा, 3 जुआडी गिरफतार, 3500 रूपये जप्त

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना मझगवां में दिनांक 13-5-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि खिरहनी कला बस स्टाप के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम छोटेलाल बर्मन निवासी गौरैया मोहल्ला सिहोरा, अमित बर्मन निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, सुजीत पटैल निवासी वार्ड नम्बर 4 मझगवा बताये जुआरियों के पास एवं फड से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 3 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना पनागर में आज दिनांक 14-5-24 की रात लगभग 3 बजे दीपक कुमार पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरसवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आर्केस्टा चलाता है दिनांक 13-5-24 की सुवह वह जबलपुर आर्केस्टा का पेमेण्ट करने गया था पेमेण्ट करके अपने दोस्त शेखर पटैल एवं राजू चक्रवर्ती के साथ कार से अपने गांव आया कार गांव में बड़ी बखरी के पास खड़ी करके पैदल अपने घर जा रहा था रास्ते में उसके लोगों ने बताया कि तुम्हारे पिताजी से नाली की बात को लेकर नरेन्द्र पटैल तथा नरेन्द्र पटैल के पिता के साथ वाद विवाद हो गया है तुम्हारे पिता रिर्पोट करने थाने गये है। रात लगभग 10-30 बजे जैसे ही वह नरेन्द्र पटैल के घर के सामने पहुँचा तो नरेन्द्र पटैल तथा नरेन्द्र का पिता लक्ष्मी प्रसाद पटैल अपने घर के सामने खड़े थ उसे देखकर दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मनाकिया तो दोनों उसके साथ लिपट गये नरेन्द्र पटैल ने किसी धारदार चीज से हमलाकर उसके सिर, पसली मे चोट पहुँचा दी शेखर पटैल एवं राजू ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में आज दिनांक 14-5-24 की रात लगभग 2-45 बजे जयप्रकाश पासी उम्र 19 वर्ष निवासी गंजीपुरा सुपर मार्केट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुपर मार्केट में मोमोस का ठेला लगाता है आज रात लगभग 00-30 बजे वह दुकान बंद करके अपने परिचित शुभम विश्वकर्मा के साथ फुहारा केला लेने गया था केला लेकर वह घर वापस आ रहा था हम लोग शेषनाग मंदिर के पास पहुँचे तभी तरूण मिरगे, विक्की ठाकुर आये और उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो दोनों गाली गलौज करने लगे, तरूण ने किसी धारदार चीज से हमलाकर वायें गाल में चोट पहुँचा दी विक्की ठाकुर ने हाथ मुक्कों से मारपीट की वह चिल्लाया तो उसके चाचा शैलेन्द्र विश्वकर्मा उसे बचाने के लिये दौड़े तो तरूण ने चाचा के हाथ की गदेली में चाकू मार दिया और दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 323,506, 4 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।       

सड़क दुर्घटना

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना बरेला में आज दिनांक 14-5-24 की रात श्रीकांत पिल्ले उम्र 27 वर्ष निवासी सहजपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13-5-24 की गुड्डा गोंड़, गौमती गोंड़ के साथ काम पर बरेला आया था बरेला से वापस अपनी मोटर सायकल से घर जा रहे थे एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एन 2587 में गुड्डा एवं गोंमती थे वह उनके पीछे अपनी मोटर सायकल में था रात लगभग 8 बजे सोनू ढाबा के पास वाईपास रोड सालीवाड़ा पहुँचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 9866 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये गुड्डा गोंड़ की मोटर सायकल में तथा उनके आगे चल रही मौटर सायकल क्रमांक एमपी 34 एम ई 5975 में टक्कर मार दिया जिससे गुड्डा गोंड़ एंव गोमती गोंड़ दोनों मोटर सायकल सहित गिर गये जिससे दोनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोट आर्थी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 34 एम ई 5975 में सवार दोनों लोग भी गिर गये थे जिन्हें हाथ पैर एवं सिर में चोट थी मोटर सायकल चालक ने अपना नाम मंगल अहिरवार निवासी तिलहरी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजू चौधरी निवासी मगरमुंहा बताये, उसने चारों घायलों को उपचार हेतु श्री शुभम अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर में आज दिनांक 14-5-24 की रात लगभग 00-30 बजे सुजीत कोरी उम्र 32 वर्ष निवासी सतपुला क्वाटर राम मंदिर के सामने घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13-5-24 को रात लगभग 10-30 बजे काम करके अपने घर साईकिल से सतपुला क्वाटर जा रहा था राम मंदिर के सामने पहुंचा तभी रिक्शा क्रमांक एमपी 20 9785 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पीछे से उसकी साईकिल में टक्कर मार दिया जिससे वह साईकिल सहित गिर गया गिरने से उसे हाथ पैर में चोट आयी ई रिक्शा का चालक एक्सीडेण्ट करने के बाद अपने ई रिक्शा से सतपुला तरफ भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 डिवाईडर से टकराते हुये टक अनिर्यात्रित होकर पलटा

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना बरगी में दिनांक 13-5-24 को रमनपुर घाटी मोड़ मे एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को दिलीप मेहरा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुकरी ने बताया कि वह वाहन 1033 एनएचआई में चालक के पद पर पदस्थ है दिनांक 13-5-24 को उसे सूचना मिली कि रमनपुर घाटी में डिवाईडर से टकराते हुये ट्रक पलट गया है जिसमें 2 लोग दबे हैं सूचना पर अपने स्टाफ के साथ रमनपुर घाटी पहुँचा घाटी मे मोड़ पर ट्रक क्रमांक यूपी 70 सी टी 8500 पलटा हुआ था जिसमें चालक एवं कन्डेक्टर ट्रक के नीच दबे है। ढक के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला ढक का डाईवर /मालिक मोह. हनीफ उम्र 5 वर्ष निवासी थाना एयरपोर्ट जिला प्रयागराज उ.प्र गम्भीर रूप से घायल था जिसे उपचार हेतु भिजवाया गया तथा कन्टैक्टर साईड बैठे युवक की मृत्यु हो चुकी थी जसके पास मिले आधारकार्ड से मृतक की पहचान तैमूर खान उम्र 20 वर्ष निवासी मंसूराबाद थाना नवावगंज जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश के रूप में हुई पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया

अकाल मृत्यु

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। थाना गोराबजार में दिनांक 13-5-24 की रात विनीत ग्रवकर उम्र 38 वर्ष निवासी अनुराधा कालोनी धोबीघाट ने सूचना दी कि दिनांक 13-5-24 को कम्पनी से काम करके लगभग 8 बजे रात्रि में घर आया उसी समय मम्मी लक्ष्मी र्बा ग्रावकर उसे देखकर रोने लगीं और बतायीं कि सानू ऊपर वाले कमरे में पंखे से फासी लगाकर खत्म हो गया है वह जाकर देखा उपर वाले कमरे में उसके छोटे भाई सानू ग्रावकर उम्र 32 वर्ष पंखे से फासी लगाकर मृत अवस्था में लटका था। उसके भाई की बहू रोशनी ग्रावकर एक साल पहले खत्म हो गई है तब से उसके छोटे भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं उसे लगता है कि पत्नी के वियोग में उसके भाई सानू ने फासी लगा ली है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post