दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में एक हादसा घटित हुआ, जब एक बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा और वह बस पर नियंत्रण खो बैठा। इस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई।
यह घटना उस समय हुई जब बस चालक अपनी बस चला रहा था और अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। बस सीधी जाकर सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। गनीमत रही कि उस समय कार के पास और सड़क पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही गोरा बाजार पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्परता से बस चालक को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां बस चालक का इलाज जारी है।
इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि न होने से स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।