दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फर्जी तरीके से किताबों के iSBN दर्ज बच्चों को पढ़ा रहे थे सेंट एलाएसिस पोलीपाथर के शिक्षक । जैसे-जैसे गिरफ्तार हुए प्राइवेट स्कूल के संचालक और प्राचार्य की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में गिरफ्तार हुए सेंट एलाएसिस के प्राचार्य की पुलिस रिमांड के बाद जांच मै पता चला है। यहां पर नर्सरी से लेकर आठवीं तक की आठ किताबों पर एक ही इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर (ISBN) से दर्ज थी।
Jabalpur News: सेंट एलाएसिस स्कूल पोलीपाथर में फर्जी ISBN किताबो से पढ़ रहे थे बच्चे
byEditor In Chief
-
0