MP Politics: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराए भोपाल के टिकट, नतीजों से पहले जश्न की तैयारियां शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
 मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे पार्टी का ओवर कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं और कार्यकर्ताओं ने भोपाल आने के लिए टिकट तक करा लिए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला और अब अब्बास हाफिज ने बयान दिया है कि पार्टी में जश्न की तैयारी हो रही है। अवनीश बुंदेला ने एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर भी दे दिया है। बुंदेला ने कहा, "बीजेपी को इस बार जश्न मनाने का मौका नहीं मिलेगा।"

इस पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, "4 जून को बीजेपी सरकार बनेगी। कांग्रेस यदि इसके लिए लड्डू बांटना चाहती है तो हम उसका स्वागत करते हैं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post