Madhya Pradesh: हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े दानपेटी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ मिलकर दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस महिला तक पहुंची और उसे हिरासत में लिया।

यह घटना 14 मई की दोपहर 1:30 बजे की है। पुलिस ने मामले में 20 मई को केस दर्ज किया और तत्परता से महिला की तलाश शुरू की।

पुलिस के अनुसार, शाहपुरा इलाके की दूरसंचार कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंची थी। महिला ने दानपेटी समेत अन्य सामान चुराकर ले जाने की योजना बनाई। महज 3 मिनट 23 सेकंड में महिला ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

झोले में भरकर ले गई दानपेटी

महिला ने मंदिर में रखी दानपेटी को उठाकर झोले में भरा। एक बच्चे ने झोला सिर पर रखा और मंदिर से बाहर निकल गया। इसके साथ ही महिला भी मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर चली गई। यह सब सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया, जिससे पुलिस को सुराग मिला।

वारदात के बाद कबाड़ी को बेची दानपेटी

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने मंदिर से चुराई गई दानपेटी को कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानपेटी और नगद राशि जब्त कर ली है। महिला हबीबगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

CCTV वीडियो देखे 



Post a Comment

Previous Post Next Post