Madhya Pradesh: पति से झगड़ा हुआ तो दोस्त के घर पहुंची पत्नी: 15 दिन तक बंधक बनाकर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति से झगड़े के बाद मदद के झांसे में आई शादीशुदा महिला को उसके दोस्त ने 15 दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार किया। किसी तरह विवाहिता भागने में सफल हुई और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद थाने जाकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना ग्वालियर के डबरा क्षेत्र की है, जहां 27 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 29 अप्रैल को उसका पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने दोस्त सत्येन्द्र के साथ चली गई। जब शाम को उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह वापस आ गई और फिर अपनी बहन के घर चली गई।

3 मई को सत्येन्द्र उसकी बहन के घर आया और शादी करने का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया। घर पर कोई नहीं था, जहां उसने विवाहिता को धमकाकर बलात्कार किया। इसके बाद उसने विवाहिता को ग्वालियर में किराए के कमरे में बंधक बनाकर रखा और लगातार 15 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ता था ताकि वह भाग न सके।

15 मई को सत्येन्द्र किसी काम से बाहर गया तो विवाहिता को मौका मिला और वह वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पता चला कि आरोपी घर आया है तो पुलिस ने तुरंत उसके घर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी पीछे की दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने करीब सवा किलोमीटर तक पीछा किया और पुलिया के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक, महिला के दो बच्चे हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post